रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।सुल्तानपुर।लखनऊ(DSP) के राष्ट्रीय महासचिव सैयद यूसुफ अली नक्वी ने रविवार को पत्रकार श्री अंकित राय को अपना प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।2022 यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्री अंकित राय को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।अंकित राय को देश सेवा पार्टी ने अपना उत्तर प्रदेश का मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए एक प्रेस नोट जारी कर बताया की मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर जनपद के अमिलिया कला गांव के रहने वाले श्री अंकित राय विगत कई वर्षों से मीडिया जगत में अपना योगदान बड़े ही ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं ।इसी को देखते हुए नई उम्मीदों के साथ देश सेवा पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व श्री अंकित राय को दिया है।श्री अंकित राय उत्तर प्रदेश के विभिन्न पत्र,पत्रिकाओं तथा चैनलों के साथ जुड़कर कार्य कर चुके है एवं वर्तमान समय में राजधानी लखनऊ में रहकर मीडिया जगत में अपनी सेवा दे रहे हैं। देश सेवा पार्टी उम्मीद करती है कि मीडिया जगत में रहकर श्री अंकित राय पार्टी के मुख्य एजेंडे को समस्त पत्र-पत्रिकाओं में प्रसारण कराते हुए मीडिया की जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेंगे।देश सेवा पार्टी श्री अंकित राय के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इक़बाल अमरोही ने श्री अंकित राय का स्वागत किया और उन को बधाई दी और कहा कि उन के आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी।देश सेवा पार्टी की उत्तर प्रदेश शाखा के अध्यक्ष श्री आर.सी.दीक्षित ने भी श्री अंकित राय का स्वागत किया और उन को शुभ कामनाएं दी हैं।

Google search engine
Previous articlee Paper Vaanishree News 26 September 2021
Next articleE PAPER VAANISHREE NEWS 27 SEPTEMBER 2021