रामरती वर्मा नन्हकू वर्मा महाविद्यालय आज हुआ शिविर का समापन, समापन शिविर में उपस्थित रहें जिला प्रशिक्षण आयुक्त
पांच दिवसीय चल रहें भारत स्काउट गाइड शिविर के समापन पर जिला स्काउट गाइड निरिक्षक के मौजूदगी में समापन किया गया जिसमें डा दया शंकर यादव व राणा प्रताप सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं के बनाएं गयें टेन्ट और रंगीली की सराहना की जिसमें सभी छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने अपने टेन्ट की सजाया और बाटी चोखे के साथ सभी शिक्षकों को खिलाकर खुशियाँ बटोरने का काम किया,स्काउट काउंसलर इंद्र कुमार ने सभी छात्रों को भविष्य के शिक्षक बनने की बधाई दी,राम चरन वर्मा नन्हकू वर्मा महाविद्यालय के छात्र सत्येंद्र यादव ने अपनी यूनिट के साथ अशिक्षा पर शिक्षा का उद्देश्य पर नाटक प्रस्तुत किया,शुभी,सुमित्रा, पूजा यादव ने स्वरस्वती वंदना प्रस्तुत की, पूजा, फरहीन खान, दिक्षा सिंह ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा गीत के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया, विनोद यादव ने सुना था बेहद सुनहरी है दिल्ली, समंदर सी खामोश गहरी है दिल्ली नजंम पढी जिसम भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह प्रशिक्षण आयुक्त, गौरव सिंह जिला संगठन आयुक्त, निकिता यादव, मनीषा वर्मा ,इंद्र कुमार स्काउट मास्टर ट्रेनिंग काउंसलर लम्भुआ, शिक्षक अशोक यादव, राजाराम यादव, चेतना मिश्रा, रिचा द्विवेदी सहित प्रशिक्षु मनीष, आलोक, आदित्य, रोहित,राहुल,विपिन,दुर्गेश,ईश्वर,आशीष ,सौरभ , रवि, दुर्गेश, कमलेश अग्रहरि,नेहा वर्मा, अखिलेश, आशमा बानों, जूहमसईद,सरिता, दिव्या, अंशू,सारिका,अनीता, ज्योति, रेनू यादव, प्रतिमा, आसमां सिद्दीकी, माधवी,सीमा, अन्नपूर्णा, सहित महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षु मौजूद रहें

Google search engine
Previous articleअब पैसे के आभाव में नहीं रुकेगी हार्ट सर्जरी : डॉ. संतोष पांडेय
Next articleपी.के.वेज कार्नर एंड रेस्टोरेंट दे रहा बेहतर सर्विस,ग्राहकों को रास आ रहे स्वादिष्ट फास्टफूड