रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर जयसिंहपुर, सुलतानपुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में अवैध कारोबारियों पर आबकारी की ताबड़तोड छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। आबकारी द्वारा लगातार क्षेत्र में मदिरा की दुकानों, संदिग्ध वाहनों, ढाबों और संदिग्ध गांवो में छापेमारी कर शराब माफियाओं को जेल का रास्ता दिखाया जा रहा हैं। इसी के क्रम में शनिवार को आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ द्वारा क्षेत्र के देशी थोक अनुज्ञापन अमित अग्रवाल और आईजीएल का स्टॉक चेक किया गया। जिसमे सब सही पाया गया। इसी के साथ असरोगा टोल प्लाजा पर आबकारी निरीक्षक द्वारा पूरी टीम के साथ सरकारी बसों, ट्रक, डंफर, डीसीएम आदि वाहनों की गहन चेकिंग की गई। हालांकि चेकिंग के दौरान वाहनों में कोई भी मादक पदार्थ की प्राप्ति नहीं हुई। छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक द्वारा लखनऊ सुलतानपुर राजमार्ग पर स्थित सभी ढाबों की भी ताबड़तोड़ चेकिंग की गई। ढाबा संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए आबकारी निरीक्षक ने कहा की ढाबे पर अगर कोई संदिग्ध वाहन रुकता है तो तत्काल इसकी सूचना आबकारी विभाग को दे।

 

इस बाबत आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया की चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र में मदिरा की दुकानों, ढाबों और संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की गई। इस दौरान उन्होंने कहा की आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, किसी भी हालत में अवैध शराब कारोबारियो को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल का रास्ता दिखाया जाएगा और क्षेत्र को अवैध शराब से मुक्त कराया जाएगा।

Google search engine
Previous articleलाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आदि गंगा गोमती में आस्था की डुबकी
Next articleभूमि विवाद के निपटारा को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया