रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुर। सुलतानपुर जयसिंहपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बकाया बिल माफ करने तथा किसानों को 300 यूनिट बिजली फ्री पानी की व्यवस्था एवं दिल्ली की तर्ज पर फ्री यात्रा की व्यवस्था की बात कही डॉक्टर सिंह ने लखीमपुर का घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किसान जब अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तब उन पर गाड़ी दौड़ाया जा रहा है इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस सपा बसपा भाजपा सभी पार्टियों पर हल्ला बोला। डॉ सिंह ने उत्तर प्रदेश की लड़खड़ाती कानून व्यवस्था पर जमकर हल्ला बोला। सांसद डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में 170 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है 1 सप्ताह के भीतर अगली सूची जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृजेश कुमार सिंह एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।