रिपोर्ट प्रमोद यादव संवाददाता सुल्तानपुर।सुल्तानपुर गोमती मित्र मंडल ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि रविवार शाम को होने वाली आदि गंगा मां गोमती की महाआरती में शीर्ष दस की सूची में स्थान प्राप्त करने वाली दोनों छात्राओं का सम्मान किया जाएगा इसके लिए शनिवार को ही तैयारियों को अंतिम रूप देकर रविवार प्रातः साप्ताहिक श्रमदान के वक्त पूरे सीता कुंड धाम को साफ-सुथरा करके अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार किया गया,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की सम्मान समारोह को लेकर पूरे परिवार में उत्साह है, युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि बच्चियों में एवं उनके परिवारी जनों में इस बात के लिए भी खुशी है कि उनके प्राचार्य आनंद प्रकाश सिंह भी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे,श्रमदान में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौंधन,मुन्ना सोनी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना पाठक,दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,अरविंद सोनी,आलोक तिवारी,जय नाथ,योगेश सिंह दीपू कसौधन,रूद्र विश्वदीप रघुवंशी, मोहित मिश्रा,अनिरुद्ध यादव,तेजस्व पांडे,राज मिश्रा,दिव्यांश सिंह,आर्यन सेठ,अभय मिश्रा,अर्पित यादव हैप्पी,आयुष,पीयूष आदि उपस्थित रहे।।