रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुर । सुल्तानपुर समाजवादी पार्टी एमएलसी सुनील (साजन) सुल्तानपुर आगमन पर लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर स्थित असरोगा टोल प्लाजा पर इसौली विधानसभा क्षेत्र के चर्चित सपा नेता मेराज अहमद ने सैकड़ों साथियों के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। चर्चित सपा नेता मेराज अहमद के सैकड़ों समर्थक असरोगा टोल प्लाजा पर घंटों एमएलसी सुनील सिंह (साजन) के इंतजार में डटे रहे। असरोगा टोल प्लाजा पर सुनील सिंह साजन के पहुंचते ही इसौली के चर्चित सपा नेता मेराज अहमद के सैकड़ों समर्थक नारेबाजी करते हुए श्री साजन व पूर्व विधायक अरुण वर्मा का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। एमएलसी श्री सुनील सिंह (साजन) से मुलाकात के दौरान इसौली विधानसभा क्षेत्र के चर्चित सपा नेता मेराज अहमद की टिकट की मांग की, कार्यकर्ताओं की बात सुनते हुए श्री साजन में बोले आपकी मेहनत रंग लाएगी मैं आपकी बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक रखेंगे। यह बात सुनती ही कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा उत्पन्न हो गई और नारेबाजी करने लगे।इस मौके पर यूवजन सभा के बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष रफीक अहमद हाफिज सईद जैद खान प्रधान करिया यादव जावेद खान अजय यादव हरिश्चंद्र असगर खान फैजान अशरफ (फूलबाबू) हसनैन एजाज खान सुल्तान सलाउद्दीन सोनू खान अमन खान अबरार खान छोटेलाल विश्वकर्मा रमेश प्रजापति सैफ खान अरुण मिश्रा शहबाज इरशाद उर्फ बब्बू अस्करी सज्जाद खान सुलेमान नवाब अहमद रज्जन अली मुन्ने समेत सैकड़ों की संख्या में सपाई उपस्थित रहे।