सुल्तानपुर अष्टमी पर लगने वाले ऐतिहासिक कटका खानपुर मेले में पहली बार कटका क्लब के बैनर तले सौरभ मिश्रा का सहायता शिविर लग रहा है । जहाँ पर मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल के साथ मिठाई , पंच फल , नुक्ती , चाय , केले , और बताशा मुहैया कराई जाने की व्यवस्था रहती है । श्रद्धालुओं अपनी प्यास कटका क्लब सहायत शिविर में बुझाते है । मेले में लगे कैम्प में दूर दूर से आये श्रद्धालुओं को हर सम्भव व्यवस्था कराई जा रही है । राजू मिश्रा ने बताया कि जब तक मेला रहेगा तब तक कुछ न कुछ प्रसाद का वितरण किया जाएगा । तो वही समाज सेवी सौरभ मिश्रा ने कहा कि मेलाथियों को कोई समस्या होने पर उनकी मदद भी की जा रही है । इस वर्ष भी मेले में शिविर लगा कर जन सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है । साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा रहे हैं । इस मौके पर मोनू यादव , सोनू यादव , सूरज गौड़ ,तुसार वर्मा , प्रमोद तिवारी , दुर्गेश मिश्रा , अंकित मिश्रा , सुधीर मिश्रा , पिंटू मिश्रा , शुभम मिश्रा , अविनाश ,सुभाष मिश्रा , राम सवार मिश्रा , जमुना मिश्रा , व दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहते हैं ।

Google search engine
Previous articleपी . के . वेज कार्नर एण्ड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन कादीपुर रोड मोतिगरपुर बाजार बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने
Next articleसुदनापुर बाजार का दुर्गा पूजा महोत्सव अपने चरम पर