रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।जयसिंहपुर सुल्तानपुर सेमरी बाजार शुक्रवार को बीती रात तकरीबन 11 बजे कच्चे मकान की एक दीवार गिर जाने से दीवार के बगल बधी गाय दब गयी, आनन-फानन में परिजन व पड़ोसियों ने मिट्टी को हटाकर किसी तरह मवेशी की जान बचाई।मामला है जयसिंहपुर विकास खंड के हरिहरपुर गाँव का जहाँ शुक्रवार को छोटेलाल जायसवाल पुत्र भवानीफेर परिवार के साथ घर मे सो रहे थे,तभी अचानक मिट्टी से बनी घर की एक दीवार भरभरा कर गिर गयी,जिससे दीवार के बगल खूंटे से बंधी गाय मिट्टी के नीचे दब गई,तेज आवाज को सुन कर मौके पर बगल के लोग आ गए,मिट्टी को हटा कर मवेसी की जान बचा ली।दूसरी तरफ सो रहे परिजन बाल-बाल बच गए।

Google search engine
Previous articleसरलता,सादगी और संस्कार ओ.पी.चौधरी की है पहचान
Next articlee Paper Vaanishree News 05-09-2021 Sunday