रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुर करौदीकला सुल्तानपुर के करौदीकला विकासखंड से समाजसेवक सर्वेश मिश्रा समर्थित निर्विरोध नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख विनोद गौतम ने शपथ ग्रहण की।कार्यक्रम की शुरुआत बजरंगबली की व गजानन भगवान की पूजा अर्चना के साथ हुई।भव्य शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे,वही भाजपा के कई पदाधिकारी मंचासीन रहे।क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने जनता को संबोधित किया,साथ ही साथ नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को सभी के साथ समान व्यवहार,व विकास कार्यो को धरातल पर लाने की हिदायत दी।
मीडिया से बातचीत के दौरान समाजसेवक सर्वेश मिश्रा ने नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत,प्रधान सहित क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों,व नव निर्वाचित प्रधानों को माला पहना कर सम्मानित किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश गौतम,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,संत बक्श सिंह’चुन्नू’, सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान,व क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।