जयसिंहपुर:-सुल्तानपुर जिले में वैक्सिनेशन को लेकर आम नागरिकों की जागरूकता देखते ही बन रही है।इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहता है,परन्तु सरकारी संस्थानों पर उमड़ रही भारी भीड़,और,वैक्सीन की कमी की वजह से लोगो को निराशा हाथ लग रही।प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लेने का अधिकार होने की बात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साफ कर चुकी है। इस दौरान कई ग्राम पंचायतों में तीन तीन बार वैक्सिनेशन कैम्प लग गया,तो कुछ ग्राम पंचायतों में एक बार के बाद वैक्सिनेशन कैम्प नही लग पाया।वैक्सिनेशन कैम्पों के लगने में हो रही अनियमितता के पीछे राजनीतिक रसूखदारों के दबाब में कर्मचारियों को काम करना पड़ रहा है।

जयसिंहपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सराय जेहली में तीन,इसूर में चार बार वैक्सीनेशन कैम्प तो लग गया,वही बगल की तमाम ग्राम पंचायत जैसे-डडवा,अमदेवा,बाहरपुर,आदि ग्राम पंचायतों में एक बार वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया,जिसके बाद आज तक कोई न तो कैम्प लग पाया,न ही वैक्सीन लग पायी।
ग्राम पंचायत डडवा के जनसेवक बजरंगी दूबे बताते है कि रसूखदारों के दबाब में आकर कर्मचारियों को काम करना पड़ रहा है,वैक्सीन लगवाने के लिए कई ग्राम पंचायतों में लोग परेशान है,सभी ग्राम पंचायतों में समान रूप से कैम्प लगाकर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
वही ग्राम पंचायतों बाहरपुर के प्रधान अरुण प्रजापति लगातार प्रयास कर रहे है,लेकिन एक बार के बाद अभी तक वैक्सिनेशन कैम्प नही लगाया गया है।

वैक्सीनेशन कैम्प में कर्मचारियों को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत
लोगो की जागरूकता के कारण कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के दौरान भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है।,स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर वैक्सीन लगा रहे,इस दौरान आम जनता के लोगो द्वारा नोक-झोंक भी हो रही है,लेकिन प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया,या कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में कोई सहयोग नही मिल पा रहा है।

Google search engine
Previous articleE Paper Vaanishree News 29-08-2021 Sunday
Next articleतट पर घूमते छुट्ठा पालतू जानवर बन सकते हैं हादसे का कारण,प्रशासन ले संज्ञान–रवि जायसवाल