गोसाईगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर उच्चको की पौ बारह है।क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे स्थानीय पुलिस के रात्रि गश्ती पर सवाल उठ रहा है। बीती रात थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में आयुवपुर से बभंनगंवा रोड पर स्थित तिवारी किराना स्टोर की दुकान में चोरो ने पीछे से दीवाल में सेंध लगाकर दुकान में रखे गए हजारों रुपए के किराने के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह जब देवरिया निवासी दुकानदार पंडित राम लखन त्रिपाठी अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान में पीछे से दीवाल कटी देख वह अवाक रह गए। दुकान के अंदर देखा तो हजारों रुपए के कीमती सामान गायब और सामान बिखरे हुए पड़े थे। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर गोसाईगंज पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है