अयोध्या,, आज जनपद अयोध्या के विभिन्न कर्बलाओ़ में कोविड-19 का पालन करते हुए सभी जगह ताजिए दफन किए जा रहे हैं खुर्द महल
राठ हवेली कश्मीरी मोहल्ला बड़ी बुआ शाहजहांपुर हस्नु कटरा तथा विभिन्न कर्बला में ताजिए दफन किए गए इसी क्रम में आज सुबह 5:बजे से लगभग 8:30 बजे के अंदर सभी ताजिए आकाशवाणी के बगल कर्बला में ताजिये दफन किए गए इस मौके पर हसनू कटरा चौकी इंचार्ज संदीप त्रिपाठी अपने अमले के साथ मौजूद रहे एसआई संदीप त्रिपाठी ने अपने निगरानी में सभी के ताजिए शांतिपूर्ण तरीके से दफन कराए और शुरू से आखिर तक कर्बला में अपने अमले के साथ मौजूद रहे