रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। सुल्तानपुर विगत पांच वर्षों से चौक सब्जी मंडी में ठेला लगाकर जीवन यापन करने वाले एवं सीता कुंड धाम पर ही रह रहे,जो अपना नाम नाटे बताता था, पारिवारिक सदस्यों की जानकारी पूछने पर यही कहता था कि मेरा कोई नहीं है,,उसकी तबीयत मंगलवार देर शाम अचानक खराब हो गई तब गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों के साथ उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और इलाज के दौरान ही शुक्रवार प्रातः ०६:०० बजे उसका निधन हो गया,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि परिवार की कोई जानकारी ना होने के कारण गोमती मित्रों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विधिवत सभी रीति-रिवाजों के साथ हथियानाला स्थित श्मशान घाट पर उसका दाह संस्कार किया,, दाह संस्कार के वक़्त उपस्थित गोमती मित्र रहे मदन सिंह,दाऊजी,अजय वर्मा,संतकुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,अर्जुन,वासु पंडित।।

Google search engine
Previous articleE paper Vaanishree News 29-10-2021
Next articleगोमती मित्रों का समर्पण जनमानस के लिए एक सशक्त प्रेरणा-शांतनु जी महाराज