रिपोर्ट प्रमोद यादव संवाददाता।सुल्तानपुर २०१२ से २०२२ का सफर गोमती मित्र मंडल परिवार ने सीता कुंड धाम के सुंदरीकरण एवं स्वच्छता के लिए पूरे संकल्प भावना के साथ कार्य करते हुए समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का जो काम किया है वह न केवल सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी,यह कहना था सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय राज बाबू का जो गोमती मित्रों द्वारा हर रविवार सायं काल होने वाली आदि गंगा मां गोमती की महाआरती में शामिल होने सीता कुंड धाम पहुंचे थे, विधायक जी ने सीता उपवन भ्रमण के बाद कहा कि बगैर किसी शासनिक एवं प्रशासनिक सहयोग के इतने बड़े उपवन का सृजन किसी संगठन के लिए आसान नहीं है लेकिन गोमती मित्रों ने इसे कर दिखाया है,,जहां तक स्वच्छता की बात है आज भी पूरे प्रदेश में दूर-दूर तक ऐसा संगठन नजर नहीं आता,उन्होंने कहा परिवार ने मुझे आरती में शामिल होने का जो अवसर प्रदान किया है उसके लिए मैं संरक्षक रतन कसौधन एवं प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन का विशेष रूप से आभारी हूं,विधायक जी ने हरियाणा प्रदेश से स्वर्ण पदक लेकर लौटी पूरी टीम को सम्मानित करते हुए कार्यक्रमों को और गति देने के लिए संगठन को अपनी ओर से ₹ १,००,००० नकद राशि देने का आश्वासन दिया साथ ही पधारे समाज सेवी धर्म देव शुक्ला ने भी ₹ ११,००० की नकद राशि देने का आश्वासन दिया,संचालन कर रहे प्रबंधक महोदय राजेंद्र शर्मा ने उनकी उपस्थिति एवं संगठन को दिए गए सहयोग के लिए समिति की ओर से आभार प्रेषित किया,, कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनीत सिंह “सोनू”पूर्व प्रमुख कूरेभार,अजय सिंह लौहर,पूर्व प्राचार्य डॉ.ए.के मिश्र,योगेश प्रताप सिंह,प्रवक्ता विजय मिश्र,कसौधन समाज व काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे