रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।सुल्तानपुर जयसिंहपुर कोरोना महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।उत्तर प्रदेश के इस प्रयास को प्रदेशवशियो द्वारा खूब सहयोग मिल रहा है।वैक्सीनेशन कॉम्पो पर वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ रही भारी भीड़ माथे पर सिकन जरूर ला रही है,वही लोगो की जागरूकता देखते ही बन रही है।

इसी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान आज जयसिंहपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत डडवा में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया।वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत डडवा के लोग जागरूकता दिखाते हुए,अपनी बारी आने पर कतार बद्ध होकर वैक्सीन लगवाए।सुबह 9 बजे से हो रहे वैक्सीनेशन को शाम 4 बजे तक चलाया गया।
बजरंग दूबे,व आलोक दूबे(पत्रकार)ने वैक्सीनेशन कैम्प लगवाने के लिए किया था सराहनीय प्रयास
इस वैक्सीनेशन कैम्प के दौरान ग्राम पंचायत के ही बजरंगी दूबे,आलोक दूबे(पत्रकार),कमल दूबे,बृजेश कुमार,कुलदीप कुमार ने अनुशासन,के साथ गाइडलाइन का पालन कराने में सराहनीय योगदान रहा।वैक्सीनेशन को लेकर बजरंगी दूबे, आलोक दूबे ने बताया कि ग्राम पंचायत डडवा के आस पास वाली ग्राम पंचायतों में दो बार ,तीन बार तक कैम्प लगा कर वैक्सीन लगाई गई थी,जबकि ग्राम पंचायत डडवा में मात्र एक बार वैक्सीनेशन हुआ था,जिसको लेकर ग्रामवासी आये दिन वैक्सीनेशन कैम्प लगवाने की मांग कर रहे थे,जिसको संज्ञान लेकर हम लोगो ने क्षेत्रीय विधायक, माननीय सीताराम वर्मा जी,माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी और सम्मानित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से कैम्प लगाने का आग्रह किया था, जिसको जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए आज ग्राम पंचायत डडवा में वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया,जिससे लगभग 60 फीसदी लोगो को वैक्सीन लग पायी।जिनको वैक्सीन लगी उन्होंने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की।

Google search engine
Previous articleमाइनर की पुलिया जर्जर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
Next articleएल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाकर किया अभियान का शुभारंभ