रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर गोसाईगंज सुलतानपुर गोसाईगंज थाना अंतर्गत द्वारिका गंज चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार मिश्र का स्थानीय चौकी से कोतवाली नगर स्थानांतरण होने पर चौकी के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने फूल माला पहनाकर व धार्मिक पुस्तकें , डायरी भेंट कर भावभीनी विदाई दी बताते चलें की सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त व मजबूती प्रदान करने के लिए अधिकतर उप निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया था। द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार मिश्र का यहां लगभग 16 महीने का कार्यकाल रहा।जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन किया क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहें।उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में मित्रवत पुलिस का चेहरा देखने को मिला कोई भी व्यक्ति बिना रोकटोक उनसे कभी भी मिल सकता था। विदाई समारोह के दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनकी कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर हेड कांस्टेबल वीरेंद्र मिश्र, सिपाही प्रीतम सिंह, ओम प्रकाश, पत्रकार पुष्पेंद्र तिवारी सूरज विश्वास अरुण मिश्रा , के अलावा क्षेत्र के कई प्रधान व बजार वासी उपस्थित रहे।