हाजीपुर(वैशाली)जिला जदयू वैशाली के जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह के नेतृत्व में नाव से हाजीपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंडक नदी के तट पर स्थित हथसारगंज घाट, इमली घाट,डोभा घाट, बालादास घाट,नया पूल घाट,तंगोल घाट,कदंब घाट,पूल घाट,क्लब घाट, डी जे एवं डी एम् घाट, महेश्वर घाट, सीढ़ी घाट, कौशल्या घाट,विधायक घाट, बुटन दास,नमामि गंगे घाट, कौनहारा घाट आदि प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उपस्थित नेताओं ने बालादास घाट,क्लब घाट और कौशल्या घाट में पानी के तेज बहाव व कटाव के कारण काफी खतरनाक पाया और व्रतियों से इन घाटों पर इस बार व्रत न करने का आग्रह किया। निरीक्षण के दौरान मजदूर घाटों पर साफ सफाई करते हुए तथा बांस- बल्ले से बैरिकेटिंग करते हुए दिखाई दिए।जिला अध्यक्ष एवं वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल के साथ जदयू के विभिन्न विभागों के नेता उपस्थित थे।इस दौरान छठ व्रतियों को सावधानी से अर्ध्य देने का आग्रह किया और लोगों को बांस के घेरे के अंदर ही स्नान, पूजा करने का आग्रह किया है। निरीक्षण के बाद सभी नेता सरकार के द्वारा किया जा रहे व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे एवं जहा कमी दिखाई दी उसके बारे में संबंधित पदाधिकारियों से बात की एवं सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो इसके लिए विशेष रुप से विचार विमर्श किए। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल, लोकसभा प्रभारी रोबिन कुमार सिन्हा, आसमा परवीन ,प्रिंस शर्मा ,नागेश्वर राय, अनिता कुशवाहा, प्रदेश महासचिव राजन कुंद्रा,जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार लड्डू, व्यवसाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष विपुल विरानी , राधेश्याम सिंह मिर्जापुरी, देवेंद्र तिवारी, राम सिंह, खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनू चौरसिया, सवर्ण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनील ठाकुर,हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा , जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी नीरज कुमार,जिला कोषाध्यक्ष चौधरी आप्तमान अभय, युवा जिला अध्यक्ष चंदन कुमार , युवा मुख्य प्रवक्ता शक्ति किशोर,अनु बाबू, ओमकार सिंह,कार्यालय प्रभारी अमरनाथ चौधरी, योगेंद्र शर्मा, फिरदौस आलम, सीता देवी, विजय श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, अनीश कुमार आदि मौजूद थे।

Previous articleनेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए प्रतिनियुक्त फील्ड इन्वेस्टिगेटर एवं चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
Next articleशराब कारोबारियों पर चला पुलिस की कार्रवाई का डंडा,कई भट्ठी ध्वस्त,मचा हड़कंप