जंदाहा- प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में बुधवार को एक सूत्री कार्यक्रम के तहत पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. पंचायत अध्यक्ष के सांगठनिक चुनाव के लिए पंचायत वार निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गई थी.

पंचायत अध्यक्ष के चुनाव कराने के लिए प्रखंड स्तरीय राजद के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया था. सभी निर्वाची अधिकारियों ने अपने अपने आवंटित पंचायतों में जाकर राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित कर सर्व सहमति से पंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया.

इसमें मुख्य रूप से डीह बुचौली पंचायत में हरे राम साहनी को लगातार तीसरी बार पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके लिए राजद के वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार चौधरी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया था. वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक राय उर्फ अशोक सिंघानिया को बनाया गया था.

इस मौके पर अशोक चौधरी, दिनेश राय, चंदन साहनी, रामप्रीत साहनी, दिनेश लाल यादव, मंजन लाल यादव, कृष्णनंदन सहनी, राम विवेक यादव, धनुखी सहनी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे. आपको बता दें कि राजद का सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत पूर्व में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया था. लेकिन जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रखंड अध्यक्ष के निर्वाचन को रद्द करते हुए पहले पंचायत अध्यक्ष मनोनीत करने का निर्देश दिया गया. अब नए पंचायत अध्यक्ष ही प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.

Google search engine
Previous articleजन्दाहा में विभिन्न योजनाओं का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
Next articleपरिवार के सदस्यों की जान माल की सुरक्षा देने का किया मांग