रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर जयसिंहपुर सुल्तानपुर सुल्तानपुर जनपद के अंदर जयसिंहपुर पुरानी बाजार श्री कृष्ण बरही महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जहाँ कार्यक्रम के तौर पर संस्कृतिक कार्यक्रम “आर्केस्टा’ का आयोजन किया गया जहाँ कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में कार्यक्रम के देखने के लिए दर्शकों की भीड़ दिखी तो वही कार्यक्रम मुख्यातिथि मा.सन्तोष ‘पीताम्बर सेन” समाजसेवी , रामरतन यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व किरन यादव राहुल शुक्ला ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे । तो वही दूसरी तरफ हमारी बात जब मुख्यातिथि मा. सन्तोष ‘पीताम्बर” सेन समाजसेवी से हुई तो उनका साफ कहना था कि ऐसे कार्यक्रमों को समाज के अंदर में करना चाहिए तो वही दूसरी तरफ कोविड19 सभी से कहा कि कोविड 19 के नियमों का पालन सभी करे । कार्यक्रम अयोजककर्ता सुनील कुमार पिंटू प्रधान जयसिंहपुर ने कहा कि जनता को संस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी हो और वो ऐसे कार्यक्रम समय समय पर क्षेत्र के अंदर में करते रहेंगे उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से वो जयसिंहपुर क्षेत्र के प्रधान हु कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों व समानित जनता का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंदर में शिव कुमार , परम देव यादव प्रधान धनश्याम वर्मा राज कुमार यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य कालिका यादव शिक्षक सभा जिला सचिव समाजवादी पार्टी सूबेदार प्रधान अमित मिश्रा , सुमित मिश्र , शेरु मिश्र व दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

Google search engine
Previous articleतकनिकी सहायक की मनमानी और कार्य में लापरवाही के कारण नही पूरा हुआ कार्य
Next articleE PAPER VAANISHREE NEWS 12-09-2021 SUNDAY