रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुर जयसिंहपुर सुल्तानपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आवाह्न पर जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) की जयंती के उपलक्ष्‍य में साइकिल रैली का निकली गई।

साइकिल रैली समाजवादी पार्टी जयसिंहपुर के कार्यालय नंदीधाम से शुरू होकर बगिया चौराहे से होते हुए लगभग आठ किलोमीटर के बाद बरौसा बाजार में जाकर संपन्न हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है, हर गली हर मुहल्‍ले से एक समाजवादी योद्धा निकलेगा। जो इस छात्र विरोधी गुंडों की भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने में समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा। अब वह दिन दूर नहीं जब अत्याचारी और भ्रष्टाचारी सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। 2022 में प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और एक बार फिर प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। मुख्य रुप से युवाओं ने बढ़ चढ़ के साइकिल रैली में अपनी आवाज बुलंद की। महंगाई, बेरोजगारी आदि मामलों को लेकर सरकार के ख‍िलाफ नारेबाजी की। रैली में शाम‍िल कार्यकर्ताओं और पदाधिकार‍ियों का जोश देखते ही बन रहा था।

Google search engine
Previous articleकार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है : लखेन्द्र पासवान
Next articleप्रधानमंत्री जनकल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पात्रों में हुआ अन्न वितरण