हाजीपुर वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड स्थित बसंता जहानाबाद नारायणी नदी के किनारे बने तिरहुत तटबंध का निरीक्षण करने जल संसाधन मंत्री संजय झा पहुंचे।इस अवसर पर एमएलसी देवेशचंद्र ठाकुर,लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह,जदयू प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ संजय मालाकार, घटारो दक्षिणी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह,घटारो मध्य पंचायत के मुखिया पति भवेश सिंह, बसन्ता जहानाबाद पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता,अजय सहनी, बबलू सिंह, प्रयाग सहनी, धनश्याम सिंह, दिग्विजय चौरसिया, विनीत कुमार,जैकी सिंह,ललन सिंह,अमन कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे। मंत्री के निरीक्षण से इस बात के संकेत मिले हैं कि तिरहुत तटबंध पर सड़क निर्माण किया जाएगा।दावा किया जा रहा है कि तिरहुत तटबंध पर सड़क निर्माण किए जाने से दोहरा लाभ होगा। एक तरफ जहां लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर गंडक नदी के तटबंध मजबूत होंगे।जिससे बाढ़ का खतरा बहुत हद तक कम किया जा सकेगा। मंत्री ने गंडक नदी के तटबंध का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।हालांकि मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज किया।इस मौके पर उपस्थित लालगंज के भाजपा विधायक संजय सिंह ने जल संसाधन मंत्री के इस दौरे को विस्तार पूर्वक बताया।विधायक संजय सिंह का कहना है कि इस तटबंध को और मजबूत बनाने के लिए भी उन्होंने मंत्री को प्रस्ताव दिया हैं ताकि इस इलाके में तटबंध पर आने वाले किसी प्रकार के खतरे को टाला जा सके।

साथ में फोटो
रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता की।

Google search engine
Previous articleबहनों ने सजाई चौकी इंचार्ज की कलाई
Next articleE Paper वाणीश्री न्यूज़ 22-08-2021