रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। सुल्तानपुर भोजपुरी इंडस्ट्री में गांव से निकलकर युवा गायक व कलाकार अपने परचम जनपद भर ही नही पूरे प्रदेश भर में लहरा रहे है जिससे गांव के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन हो रहा है, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी अमित मिश्रा ” गुडलक” भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने कई गाने का एलबम बना चुके है जिसे जनता ने बहुत ही पसंद किया और जमकर वायरल किया जिससे अमित मिश्रा के कई गाने हिट्स हो गए और लोगों का आशीर्वाद और प्यार मिलने से मनोबल और बढ़ गया प्रेरित होकर अमित मिश्रा “गुडलक” ने एल्बम के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम बढ़ाया और शार्ट फ़िल्म बेरहम दुनिया दो वर्ष पूर्व लांच किया,फिल्म हिट होने से तथा लोगों की मांग पर नया फिल्म जिला गाजीपुर बनकर तैयार हो गया है जिसका ट्रेलर और फिल्म जल्द ही लांच होगा। भोजपुरी गायक व फिल्म अभिनेता अमित मिश्रा “गुडलक” ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया, कि नया फिल्म “जिला गाजीपुर” की शूटिंग पूर्ण हो गयी है जल्द ही ट्रेलर और फिल्म रिलीज हो जाएगा, साथ ही बताया कि यह फिल्म कॉमेडी,एक्शन और रोमांस से भरपूर है,और फिर से लोगों का आशीर्वाद चाहिए, बता दे फिल्म के डायरेक्टर असलम राज खान, म्यूजिक डायरेक्टर रईस अहमद है और फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अमित मिश्रा “गुडलक”,प्रियंका बच्चन, पवन पाठक, दीपांशु सिंह,कन्हैया लाल,रितेश सिंह,विनोद वर्मा,सचिन प्रजापति, अनूप पांडेय सहित अन्य कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है।