बल्दीराय सुलतानपुर बहु प्रतीक्षित समाजिक समस्याओं व कुरीतियों पर आधारित भोजपुरी फिल्म ज़ख्मी टाइगर का आज तहसील बल्दीराय के पारा बाजार चौराहे पर भव्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह के द्वारा फिल्म का प्रोमो लांच किया गया। प्रोमो लांच के अवसर पर क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति देख फिल्म के कलाकार काफी उत्साहित दिखे। मुख्य अतिथि ऊषा सिंह ने उपस्थित कालाकारों को उत्साहवर्धन करते हुए कहाकि क्षेत्र में समाजिक समस्याओं पर फिल्मों को शूट करने के लिए अच्छी लोकेशन के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होने कहाकि स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह ने उपस्थित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों व फिल्म के कालाकारों को को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस इन्हें पहचानने और निखारने की आवश्यकता है। फिल्म प्रमोशन मंच पर मुख्य भूमिका निभाने वाले कालाकार व क्षेत्रीय भाजपा नेता मुकेश अग्रहरी, आचार्य सूर्यभान पांडेय, सुनील सिंह, नरेंद्र अग्रहरी, श्यामप्रीत, आशीष मिश्र, सहित तमाम भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन सांई जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा किया गया।

Previous articleशिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर श्याम कुमारी इंटरमीडिएट कालेज की प्राचार्या श्रीमती कविता सिंह को डी एम ने किया सम्मानित
Next articleमाध्यमिक शिक्षा विभाग ने किया 75 शिक्षकों का सम्मान