सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज डायट के सामने नवीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह एवं डी0एफ0ओ0 आनन्देश्वर प्रसाद द्वारा एक-एक वृक्ष लगाया गया। वृक्ष को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के कतिपय अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा अपनी स्वेच्छा से वृक्षारोपण किया गया और अपने-अपने नाम का ट्री गार्ड लगाकर वृक्ष को सुरक्षित किया गया जिलाधिकारी ने शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाने से ही हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा जा सकते हैं जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुन्दर ढंग से किये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डीएफओ की प्रसंशा की मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं, इन्हें सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग देने वाले समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपील की कि सभी अपने नाम एक पौधा अवश्य लगायें और ट्री गार्ड से सुरक्षित करें बीएसए दीवान सिंह द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया और जनपद के समस्त परिषदीय एवं अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों से अपील की कि वे अपने विद्यालयों में एक वृक्ष अवश्य लगायें। इस अवसर पर डीएफओ द्वारा भी वृक्षारोपण करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आश्वसन जिलाधिकारी को दिया इस अवसर पर जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया

Google search engine
Previous articleदबंगों द्वारा सामूहिक बाग की भूमि पर किया जा रहा अवैध कब्जा
Next articlee Paper Vaanishree News