रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। जयसिंहपुर सुल्तानपुर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोहित कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट एन्ड टेक्नोलॉजी की तरफ से क्षेत्र के बच्चों को काफी पेंसिल और रबड़ वितरण की गई । इस मौके पर उपस्थित रोहित कुमार गौतम ने कहा किकि 75 वर्ष पहले देश को आजाद करने के लिए जिन क्रन्तिकारियों व शहीदों ने अपनी शहादत दी उनकी सोच थी देश मेरा आजाद होगा अपनी रेल , अपना बस ,अपना हवाई जहाज ,अस्पताल ,शिक्षा संस्थान सब कुछ अपना होगा , और किसी से कोई भेद भाव नही होगा परन्तु उन शहीदों की मंसाओ के विपरीत देश व प्रदेश की सरकारें जो कुछ अपना था रेलवे ,बिजली , बैंक , शिक्षा संस्थान यहां तक हमारे नौ रत्न कम्पनियों को पूरी तरह निजीकरण कर के दूसरों के हवाले करने में जुटी है । इस कि देंन है अब आम आदमी को शिक्षा से दूर होती जा रही है तो वही नौकरी के अवसर पूरी तरह से ख़त्म हो रहे हैं ।इस लिए हमें अपने शहीदों के विचारों को आत्ममंथन करते हुए देश को बचाने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है ।