रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।सुल्तानपुर-बल्दीराय क्षेत्र के निकट अरवल बाजार नियर शांति देवी शिक्षण संस्थान गायत्री नगर भखरी में एक आलीशान गुरु कृपा फैशन जोन शोरूम का शुभारंभ हुआ जिसमें *मुख्य अतिथि श्रद्धा क्लीनिक पारा बाजार के संस्थापक डॉक्टर सूरज वैश्य एमडी ने अपने हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किया इस फैशन जोन के प्रो0 आलोक सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में ब्रांडेड कपड़ों की लोगों को आवश्यकता रहती थी जिसे देखते हुए हमने जेंट्स एवं किड्स के ब्रांड कपड़ों की उपलब्धता कर ली है जो लोगों को उचित रेट पर उपलब्ध रहेगा आप लोग एक बार अवश्य सेवा का मौका दें मुख्य अतिथि डॉक्टर सूरज भाई ने वहां पर उपस्थित लोगों से शिष्टाचार शिष्टाचार दिखाई और आए हुए सभी लोगों का आभार जताया। शुभारंभ के अवसर पर राकेश कुमार सिंह (फौजी),उमेश चंद्र मिश्रा, उमेश कुमार सिंह,सत्यम सिंह,बलराम यादव (प्रधान),मुख्तार अहमद (प्रधान),कैलाश बक्स सिंह,सूर्य बक्स सिंह,अखंड प्रताप सिंह,हरिहर बक्स सिंह,इसरार अहमद,राजकुमार अग्रहरि,मनोज पाल (बीडीसी) के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleE PAPER वाणीश्री न्यूज़ 17-09-2021 FRIDAY
Next articleचौकी इंचार्ज को दी गई भावभीनी विदाई