सुल्तानपुर गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता जागरूकता मुहिम को नगर में ही कुछ लोग पलीता लगाने में लगे हुए हैं,गोमती मित्र रोज प्रातः सीता कुंड धाम परिसर पर श्रमदान आयोजित करके पूरे तट परिसर को साफ सुथरा रखने का प्रयास करते हैं ताकि पौराणिक धाम का सम्मान बना रहे और आने वाले श्रद्धालुओं को भी कोई दिक्कत ना हो लेकिन कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को तट पर छोड़ देते हैं इससे एक तो चारों ओर गंदगी फैलती है दूसरे वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी खासा खतरा बना रहता है ऐसा कहना है रवि जायसवाल का,,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि रविवार २९ अगस्त को होने वाले साप्ताहिक श्रमदान में सभी गोमती मित्रों ने एक स्वर से प्रशासन से यह मांग करने की बात कही की इस पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जाए नहीं तो कभी भी कोई समस्या पैदा हो सकती है,,श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संतकुमार प्रधान,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, ओमप्रकाश कसौंधन, मुन्ना सोनी,विनोद सेठ,अरविंद सोनी,दाऊजी,सोनू सिंह,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,रुद्रा विश्वदीप,अनुज सिंह,मोहित, धर्मेंद्र,जयनाथ,हरजीत,योगेश,दिव्यांश,राज,लकी,बासु,अर्जुन,प्रांजल आदि।।

Previous articleकही तीन तो कही एक बार के बाद नही लगा वैक्सिनेशन कैम्प,रसूखदारों की चल रही मनमानी
Next articleहॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन खेल दिवस के रूप में मनाया गया