रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।जयसिंहपुर सुलतानपुर मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के लबदेहा गांव का है।सूत्रों के मुताबिक विगत कुछ दिनों पहले उक्त गांव का नवयुवक अपने ही पड़ोस के 3 बच्चों की मां रेनु प्रजापति को भगा ले गया। बताते चलें कि जयसिंहपुर तहसील के अंतर्गत थाना कोतवाली जयसिंहपुर के समीप लबदेहा गांव निवासी सुरजीत प्रजापति की पत्नी रेनू प्रजापति जो कि 3 बच्चों की मां है मगर विगत चार माह से गायब है। महिला के पति सुरजीत प्रजापति ने पुलिस उपाधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने ही गांव के सुरेंद्र प्रजापति सुत रामराज प्रजापति पर अपनी पत्नी भगाने का आरोप लगाया है। सुरजीत प्रजापति के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने थानाध्यक्ष महोदय को प्रकरण की जांच कर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया है । इस विषय पर जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द महिला को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है तथा दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी ।