रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।कादीपुर सुल्तानपुर:- खाद्य सुरक्षा अधिनियम को केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू करने और पात्रों को सही लाभ देने की बात कह रही है। लेकिन यूपी के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम खंडौरा में कार्ड धारक कोटेदार की दबंगई से परेशान है। ताजा मामला ग्राम पंचायत खंडौरा/लेडुआ का है।जहां कोटेदार सभी नियम व कानून की धज्जियां उड़ा कर लोगों को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खंडौरा के कोटेदार केदार नाथ तिवारी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार फिंगर लगवाकर 2 माह से राशन नही दिया है। और तय यूनिट से कम राशन देता है। शिकायत करने पर धमकी देता है। कि जो करना है कर लो कोई मेरा कुछ नही कर सकते। आमिना बनो,दीनमोहम्मद, शमशाद व नाजो सहित कई ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों तक मीडिया के माध्यम से आवाज उठाने की मांग की है। अब देखना है गरीबो के हक पर डाका डालने वाले कोटेदार पर उच्चाधिकारी के द्वारा किस प्रकार करवाई की जाती है। या फिर पैसों की साठ गांठ कर आपस मे मिलकर गरीबो का हक छीना तो नही जाएगा।

Google search engine
Previous articleE PAPER वाणीश्री न्यूज़ 03-09-2021 Friday
Next articleअज्ञात वाहन कि ठोकर से मासुम बच्ची कि घटना स्थल पर मौत