रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। सुल्तानपुर स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर कटका खानपुर में स्थिति कैरियर कोचिंग सेंटर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहाँ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दी । शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीयगान गाया गया जिसमें सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । तो वही दूसरी तरफ अध्यापकों को बैच व पौधे देते हुए सम्मनित किया गया । तो वही उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि 75 वर्ष पहले देश को आजाद करने के लिए जिन क्रन्तिकारियों व शहीदों ने अपनी शहादत दी उनकी सोच थी देश मेरा आजाद होगा अपनी रेल , अपना बस ,अपना हवाई जहाज ,अस्पताल ,शिक्षा संस्थान सब कुछ अपना होगा , और किसी से कोई भेद भाव नही होगा परन्तु उन शहीदों की मंसाओ के विपरीत देश व प्रदेश की सरकारें जो कुछ अपना था रेलवे ,बिजली , बैंक , शिक्षा संस्थान यहां तक हमारे नौ रत्न कम्पनियों को पूरी तरह निजीकरण कर के दूसरों के हवाले करने में जुटी है । इस कि देंन है अब आम आदमी को शिक्षा से दूर होती जा रही है तो वही नौकरी के अवसर पूरी तरह से ख़त्म हो रहे हैं ।इस लिए हमें अपने शहीदों के विचारों को आत्ममंथन करते हुए देश को बचाने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है । इस मौके पर उपस्थित – मित्रसेन , सर्वेश यादव , मोनू यादव , तुसार वर्मा , अभिषेक , सुधीर यादव , हर्षित , अभिषेक व दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।