रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।सुल्तानपुर जनपद के जिन भी लोगों को दस वर्ष पूर्व यानी २०१२-१३ तक के सीता कुंड धाम की हल्की सी भी तस्वीर जेहन में होगी तो उन्हें आज का सीता कुंड धाम बहुत ज्यादा बदला नजर आता होगा, तब थी चारों तरफ अव्यवस्था,गंदगी, शराबियों-अफीमचियों-जुआड़ियो-व्यभिचारियों का जमघट,,शहर का आमजन धार्मिक लोकाचारों की पूर्ति के अलावा उधर जाने का साहस भी नहीं उठाता था,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं कि आज वही सीता कुंड धाम न केवल लोगों के आकर्षण का केंद्र है बल्कि शहर का इकलौता पर्यटन स्थल भी,यह सब संभव हो पाया है गोमती मित्र मंडल परिवार की जीवटता,जागरूकता एवं अनवरत श्रमदान से,रविवार १२ जून का सप्ताहिक श्रमदान भी इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के साथ संपन्न किया गया, मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौंधन,संत कुमार प्रधान,मुन्ना पाठक,दिनकर प्रताप सिंह,रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, सेनजीत कसौंधन दाऊ,अनुज प्रताप सिंह,अलोक तिवारी,रुद्र विश्व दीप,अनिल सिंह,तेजस्व पांडे,अर्जुन यादव,शिवांश,अभय,आयुष,आदित्य,हैप्पी,विशाल,अनंत,तुषार,ध्रुव आदि