बिदुपुर। कोर्ट के आदेश पर बिदुपुर थाने में जब्त विदेशी शराब पकड़ी गई बड़ी खेप को विनष्टीकरण किया गया।विनष्टीकरण के दरम्यान मद्यनिषेध विभाग के अधिकारी,अंचलाधिकारी रवि राज,प्रभारी धनन्जय पांडेय,एएसआई शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

थाना प्रभारी ने जानकारी दी मद्यनिषेध कानून के तहत कांड 341/21 के तहत जब्त की गई 938 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है।

Google search engine
Previous articleआपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट
Next articleसीएससी सेंटर से नगदी समेत सामान लेकर चार फरार