जयसिंहपुर :-जयसिंहपुर तहसील के अंतर्गत वरसोमा गाँव मे पत्रजर देवेंद्र वर्मा ने पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।पत्रकार ने पौधरोपण कर लोगो को पौधा लगाने का संदेश देते हुए कहा,की एक पौधा 10 पुत्रो के समान होते है,बिना पेड़ो के धरती पर जीवन यापन असम्भव है।धरती पर आने वाली तमाम आपदाओं के सबसे बड़ा निवारण पेड़ है।यदि पेड़ भरपूर मात्रा में हमारी धरती पर रहेंगे वातावरण स्वच्छ रहेगा जिससे मानव जीवन खुशहाल बना रह सकेगा।इस दौरान गाँव के ही सचिन,ऋषभ,दुष्यंत,सुरेंद्र,शिवम, रंजीत विकास सहित गाँव के अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine
Previous articleसुंदर चित्रकारी तथा पौधारोपण के माध्यम से ठाकुरद्वारा स्कूल के बच्चों ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का सुंदर संदेश
Next articleपर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होना और लोगो मे जागरूकता जरूरी :जिला मंत्री सौरभ मिश्रा