रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर सुलतानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जन जागरण के लिए शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरपुर के छात्र-छात्रों ने शानिवार को तिरंगा रैली निकाली। रैली में मीरपुर ग्राम पंचायत के सड़कों से होते हुए गलियों में भ्रमण किया गया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश सिंह और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल भारती की अगुवाई में रैली निकाली गई, रैली के दौरान हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और वीर जवानों को याद कर उनको नमन किया गया, छात्रों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम की उत्सुकता के साथ नारे लगाते हुए कदम ताल मिलाकर आगे र वाना हुए रैली में जन समुदाय के लोगो की भागीदारी उपस्थित रही ।तिरंगा यात्रा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह (डब्बू), सौरभ सिंह, जयकांत यादव , भोला सिंह समेत विद्यालय का स्टॉफ शामिल रहा।