रिपोर्ट दीपक गुप्ता ।कन्नौज जनपद के ब्लाक हसेरन क्षेत्र के जमुनिया पुरवा गांव में पायोनियर बीज उत्पादक कंपनी द्वारा शुक्रवार को 27 पी 37 किस्म की धान के फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया। फसल कटाई के लिये गांव के किसान कमलेश कुमार द्वारा लगाई गई फसल का चयन किया गया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ उपस्थित लोगों द्वारा मास्क लगाकर सभी आवश्यक कार्य किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत वहां उपस्थित सभी किसानों को पायोनियर कंपनी के टीएसएम डॉ राघवेन्द्र दुबे द्वारा मास्क का वितरण किया गया तथा उनसे कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी गई और फसल कटाई के बाद उपज का आंकलन करते हुए पायोनियर कंपनी के अधिकारी ने किसानों को 27 पी 37 धान की विशेषता और उपज के बारे में बताया गया, 27 पी 37 धान के खेत में 5 मीटर धान की कटाई कर अन्य तुलनात्मक धान से करीब 5 कुंतल अधिक पैदावार देखने को मिला ।इस मौके पर क्षेत्रीय प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह सहित करीब सैकड़ों किसान मौजूद रहे।