रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।मोतिगरपुर शिक्षा क्षेत्र के पेमापुर में स्थित श्याम कुमारी बालिका इंटर कालेज हमेशा शिक्षा क्षेत्र में चर्चित रहा है गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में अलख जगाने वाली श्यामकुमारी देवी की पुण्यतिथि मनाई जाती है इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 26 अगस्त को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया है, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह विशिष्ट अतिथि सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ ए के सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा शिवकुमार सिंह को आमंत्रित किया गया है, प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में बड़े बड़े कवि मौजूद रहेंगे और कविता पाठ करने वाले साहित्यकार भी मौजूद रहेंगे।

Previous articleआगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम द्वारा किया गया विभिन्न पंचायतों में पानी की जांच
Next articleलालू यादव के करीबी इंजीनियर सुनील कुमार के घर हुई छापेमारी