रूदौली अयोध्या थाना प्रभारी मवई विश्वनाथ यादव की उपस्थिति में मा कामख्या देवी मंदिर परिसर में पुलिस चौकी के भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।चौकी प्रभारी सैदपुर विनय यादव भी रहे उपस्थित।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मा कामख्या देवी मंदिर परिसर में पुलिस चौकी बन जाने से क्षेत्र अपराध मुक्त होगा।इस मौके पर चौकी प्रभारी सैदपुर विनय यादव के साथ सिपाही सरस यादव,मकेश्वर गिरी,उमेश यादव,आलोक कुमार पूर्व सुनवा प्रधान शेरबहादुर सिंह अजय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Google search engine
Previous articleगाइडलाइन का पालन करते हुए दफन किए गए कर्बलाओ़ में ताजिए
Next articleधनपतगंज पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार