जयसिंहपुर सुलतानपुर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई ) सुल्तानपुर ने बहिरा तारा में बढ़ते डीजल व पेट्रोल गैस सिलेंडर के दामों के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया गया । साथ मे सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए । इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि होने के कारण गरीबों के कंधे पर दोहरा बोझ पड़ रही है. केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर गरीब जनता के जेब में दोहरा भार देने का काम कर रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी. डीजल के लगातार दाम बढ़ाए जाने से आम लोगों और गरीबों पर काफी बोझ पड़ा है.

सरकार को न जनता से मतलब नही है लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. उसे गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है. यह सिर्फ पूंजीपतियों से जेब भरने का काम कर रहा है. यही कारण है कि लगातार पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में वृद्धि कर रही है , किसान-मजदूरों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। देश कोरोना काल से गुजर रहा था। ऐसे बुरे दौर में षडयंत्र के तहत केंद्र की सरकार ने किसान विरोधी तीन कानूनों को पारित कर दिया। इससे गरीबों के रोजी-रोटी, रोजगार पर ग्रहण लगता जा रहा है। देश की सबसे बड़ी 60 प्रतिशत की युवा आबादी रोजगार के अभाव में दर-दर भटक रही है। जबकि देश के मुखिया को इसकी चिंता नहीं है। वही इस मौके पर उपस्थित शकील रजा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई प्रतिदिन सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है जिससे देश की आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है देश में पेट्रोलियम पदार्थों डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही है जिससे देश की जनता कराह रही है इस मौके पर उपस्थित मोनू यादव , तुसार वर्मा , सुधीर यादव , अम्बुज पांडये , निजामुद्दीन , हर्षित , रोहित , विवेक अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Google search engine
Previous articleपूर्व विधायक ने मधुवन गांव में किया जनसम्पर्क
Next articleसमीक्षा से परिषद की दिशा और और दशा तय करने में मदद मिलती है-आशुतोष तिवारी