हाजीपुर(वैशाली)गुलाम रसूल शाह वारसी का 38 वां सालाना उर्स पूरे अकीदत से मनाया गया।जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के मुस्तफा पुर हरशेर गांव स्थित हज़रत गुलाम रसूल शाह वारसी का सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया।मजार कमिटी ने बताया कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा भीड़ वाला ये उर्स मेला लगता था लेकिन दो साल से लाॅकडाउन के कारण हम लोग सादे तरीके से उर्स मना रहे हैं।यहां कव्वाली भी बंद कर दिया गया है।
दुकानदार भाईयों को दुकान लगाने से मना कर दिया गया है।लाॅकडाउन का पालन करते हुए आज कुल और चादर पोशी की गई है।कल रात में जलसे का प्रोग्राम हुआ था।बाबा गुलाम रसूल शाह वारसी के बारे में पूछने पर बताया गया कि 38 साल से उर्स मनाते आ रहे हैं।बाबा पर्दा किए हैं सन् 1984 से यहां सभी धर्मों के लोग आते हैं और आपसी प्रेम,भाईचारा के साथ मिलकर उर्स मनाते हैं।
मौके पर उपस्थित शमसाद अहमद,इरशाद अहमद,मुखिया पुत्र संजय कुमार,इम्तियाज अहमद,अंसार अहमद,फ़ैज़ वारसी,मोहम्मद जमाल,मोहम्मद अब्बास,मोहम्मद उमर फारूक,परवेज आलम,रघुनाथ महतो ,उमाशंकर पांडे आदि समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।