रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर जयसिंहपुर,सुलतानपुर।क्षेत्र में लोगों के हर सुख दुख में सदैव निरंतर शामिल होना पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी के जीवन की एक निरन्तर कार्यशैली है जिसके चलते जनता के बीच में उनकी बराबर उपलब्धता व पहुंच ही उनकी पहचान बन गयी है।
ओ.पी.चौधरी क्षेत्र में प्रायः मोटरसाइकिल से ही अकेले निकल पड़ते हैं और लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला लगातार जारी रखते हैं। उनकी यही कार्यशैली औरों से अलग समाज में अपनत्वभरा अपनापन महसूस कराती है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी अपने सहृदयता की इसी कार्यशैली के चलते आम जनमानस के दिलो दिमाग में सदैव छाये रहते हैं।दिखावे से पूरी तरह दूर साधारण जीवन शैली ओ.पी.चौधरी की रगो में रची-बसी है जिसके चलते आम जनमानस उनको दिल दिमाग से सदैव अपनेपन की भावना से अपने निकट पाता है। यही कारण है कि इन सभी सामाजिक गुणों से ओतप्रोत जिला पंचायत सदस्य ओ.पी.चौधरी को हर तबके के लोग अपनत्वभरी निगाहों से देखते हैं।अपने क्षेत्र में आमजन के प्रति ओ.पी.चौधरी की दिली समर्पण भावना ही उनकी पहचान है।