रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर जयसिंहपुर सुल्तानपुर । जयसिंहपुर क्षेत्र के बरौंसा में दर्जनभर समाचार विक्रेताओ को पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया । दीपावली की सुबह मुख्यअथिति के रूप में कांग्रेसी नेता ओपी चौधरी ने समाचार विक्रेताओ को मिष्ठान व नगदी देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी । ओपी चौधरी ने कहा समाचारपत्र विक्रेता जितना समय व मेहनत अखबार को पहुँचाने में लगता है उसको उतना पारश्रमिक नही मिलता है। अखबार कम्पनियो को इसको लेकर सोचना चाहिये।श्री चौधरी ने कहा विक्रेता ठंडी गर्मी बरसात नही देखता है और समय तक लोगो के पास अखबार पहुँचता है। समय-समय पर इन सब को पुरस्कृत करने की जरूरत है।कंपनी की तरफ से स्वास्थ्य बीमा व अन्य बुनियादी सुबिधाये भी दी जानी चाहिये।अख़बार एजेंसी मालिक बाबूराम यादव ने अतिथि और समाचार पत्र विक्रेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान तुलसीराम ,संतोष कुमार प्रजापति,राकेश मौर्या, राहुल, मुकेश,सोनू सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Google search engine
Previous articleसमाजसेवी सौरभ मिश्रा की कार्यशैली जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा
Next articleलोकआस्था का महापर्व छठ के लिए हाजीपुर में गंडक नदी के किनारे