रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुरगोसाईगंज सुलतानपुर । सदर पूर्व विधायक अनूप संडा ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के मधुवन गांव पहुचकर लोगों से जनसम्पर्क किया और लोगो से आगामी विधानसभा चुनाव में सपा पार्टी को वोट देकर सरकार बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाया। सदर विधानसभा क्षेत्र के मधुवन गांव में रविवार को पूर्व विधायक अनूप संडा पार्टी कार्यकर्ता वरुण यादव के घर पहुचकर गांव के कई लोगों से जनसम्पर्क करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सपा सरकार लाने की बात कहा और लोगो के जन समस्याओं से रूबरू होते हुए जल्द अधिकारियों से मिल निस्तारण का आश्वासन दिया । इस मौके उदयभान गौड़, रवि, मोटे निषाद, मुन्नालाल यादव,जयप्रकाश, रवीश यादव,यादव कम्प्यूटर ,गुड्डू, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Google search engine
Previous articleडिजिटल मीडिया आचार संहिता-2021 पर पीआईबी जोनल ई-बैठक 7 जुलाई को,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव करेंगे संबोधित
Next articleपूंजीपतियों का जेब भरने का काम कर रही है सरकार सौरभ मिश्र जिला मंत्री एस एफ आई