रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।जयसिंहपुर,सुलतानपुर। गायत्री परिवार जयसिंहपुर द्वारा बगिया गांव चौराहे पर अलका शिक्षण संस्थान के विशाल प्रांगण में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय गायत्री परिवार के इस कार्यक्रम के समापन व विशाल दीप यज्ञ के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर दीप यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप यज्ञ के कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। समापन के अवसर पर गायत्री परिवार जयसिंहपुर द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ओ.पी. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ के आयोजन से जीवन जीने की शैली व आचार व्यवहार की सीख मिलती है जो सामाजिक वातावरण को सौहार्दपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। इसके पूर्व गायत्री परिवार के विद्वान आचार्य जनों का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने जहां आशीर्वाद लिया वहीं आचार्य जी द्वारा ओपी चौधरी का टीका लगाकर मंच पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में गायत्री परिवार के अवकाश प्राप्त बैंक मैनेजर सूर्य प्रकाश तिवारी व राम प्रबंध तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय लोगों ने सहयोगी की भूमिका का निर्वहन किया। इस पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा में गायत्री परिवार के आचार्य श्री सरयू प्रसाद वानप्रस्थी द्वारा गरिमामई व ओजपूर्ण वाणी से कथा का श्रवण कराया गया।

Google search engine
Previous articleबिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) को  ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के तौर पर मनाया जाना जनजातीय समुदाय के लिए गर्व की बात है :—— राजेश मित्तल
Next articleम्यूजिक वीडियो ‘तेरी आशिकी में’ की शूटिंग सम्पन्न