रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुर जयसिंहपुर शनिवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास विकासखंड मोतिगरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरसायन नागापुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक सीताराम वर्मा ने करीब 12 पात्रों को राशन का बैग देकर शुभारंभ किया तथा अपने संबोधन में कहा, कि प्रधानमंत्री के इस योजना से हर गरीब तबके के लोगों को राशन बैग उपलब्ध कराया जाएगा। बैग वितरण कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, पूर्ति निरीक्षक मोतिगरपुर/जयसिंहपुर अरुण कुमार व पूर्ति निरीक्षक पीपी कमैचा नन्हे सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा के जनप्रतिनिधि समेत प्रधान प्रतिनिधि राम सूरत गुप्ता, कोटेदार सुनील कुमार,मनोज कुमार,शिवकुमार,गोपाल गुप्ता समेत ग्रामीण जनता उपस्थित रही।