रिपोर्ट अरुण साहू। बल्दीराय सुलतानपुर आज तहसील क्षेत्र के स्थानीय ब्लाक अंतर्गत खेल मैदान के प्रांगण में बल्दीराय युवा मंडल के तत्वाधान में बल्दीराय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में दर्जनों युवाओं ने प्रतिभाग किया

दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा समाजसेवी अनुज अग्रहरि ने फीता काटकर किया इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए दर्जनों युवाओं ने प्रतिभाग किया दोनों में प्रतिभा किए हुए युवाओं को समापन के अवसर पर पुरस्कृत भी किया गया
प्रतियोगिता कासमापनआयोजक पवन कुमार ने किया उक्त अवसर पर आयोजक ने प्रतिभागी युवा बृजेश धरमगंज अयोध्या को 32 मीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार दिया तो द्वितीय स्थान पर सूर्यांश को पुरस्कार मिला इसी क्रम में तृतीय श्रेणी में विजेता रहे अमित को पुरस्कार वितरण करते हुए आयोजक ने उनका उत्साहवर्धन किया यही दौड़ प्रतियोगिता में 800 मीटर की दौड़ में कूरेभार के प्रतिभागी युवा चंदन को प्रथम तथा कुड़वार के विशाल को द्वितीय तथा मुहनवा सुभाष को तिथि पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया उक्त अवसर पर दिलीप कुमार अग्रहरी कृष्णानंद रामशरण लविश यादव गोलू सिंह राहुल कुमार यादव मुकेश यादव कुलदीप मोनू यादव सहित युवा वर्ग के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Google search engine
Previous articleभागवत कथा में पहुँचकर कथा व्यास से लिया आशीर्वाद:- समाजसेवी संजय शुक्ल
Next articleससमाजसेवी सौरभ मिश्रा के सम्मान में आगे आये प्रसिद्ध चित्रकार धनश्याम धुरिया