प्रमोद शर्मा अयोध्या। रुदौली के नयागंज चौकी इंचार्ज रणजीत यादव ने दो दर्जन से अधिक बहनों से रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कलाई सजवाई। इस दौरान कोतवाली रुदौली की महिला कांस्टेबल्स बहनों ने भी उन्हें राखी बांधी। चौकी इंचार्ज यादव ने राखी बंधवाने के बाद बहनों को उपहार भेंट किया। साथ ही उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली। वह बोले- हम खाकी धारियों की जहां भी ड्यूटी होती है, वहां की मां-बहने मेरी मां-बहनों के समान होती हैं। उनकी रक्षा और सुरक्षा हम सबका प्रथम धर्म और कर्तव्य है। यही सच्ची पुलिस की ड्यूटी है। इस दौरान अन्य पुलिस सिपाही निर्देश यादव, हेमंत यादव सहित सिपाहियों ने भी बहनों से राखी बंधवाई।