रिपोर्ट आलोक दुबे सुल्तानपुर । सेमरी बाजार जयसिंहपुर विकासखंड के अमदेवा गांव के निवासी श्रीनिवास दुबे की पुत्री श्रीमती राखी का चयन हिंदी प्रवक्ता पद पर हुआ जिसके बाद से परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। आपको बताते चलें की श्रीमती राखी की शादी गुप्तार गंज निवासी सौरभ मिश्रा पुत्र स्वर्गीय डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र के साथ लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी। सतत संघर्ष करते हुए लोक सेवा आयोग व माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड में कई बार चयनित होने के नजदीक पहुंचकर सफल ना हो पाने से राखी निराश नहीं हुई,और लगातार प्रयास जारी रखा जिसका नतीजा है कि श्रीमती राखी का चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के शुक्रवार को घोषित हिंदी प्रवक्ता परिणाम में 143 वी रैंक प्राप्त हुई। श्रीमती राखी के पिता श्रीनिवास दुबे बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे।जो अब सेवानिवृत्त है। बिटिया के प्रवक्ता पद पर हुए चयन पर खुशी जताते हुए पिता श्रीनिवास दुबे कहते हैं की बिटिया ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

इधर परिवार की जिम्मेदारी,उधर सपनो को सच करने की जिद
राखी दूबे शुरुआत से ही प्रतिभावान थी,शादी के पूर्व इनका चयन शिक्षामित्र के रूप में हुआ था।परंतु शादी के बाद बढ़ती परिवार की जिम्मेदारियो और विद्यालय की दूरी की वजह से नौकरी छूट गयी।पारिवारिक जिम्मेदारियां राखी के हौसलों को तोड़ने के लिए नाकाफी थी।राखी निरन्तर संघर्ष करती रही,इस दौरान संघ लोक सेवा आयोग व माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड में कई बार नजदीक पहुँचकर विफलता का सामना करना पड़ा,इसके बावजूद सपनो को सच करने के लिए हौसलों को उड़ान दे रही राखी,शादी के 10 वर्ष बाद हिंदी प्रवक्ता पद पर चयनित हुई।बिटिया के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।इस सफ़लता का श्रेय राखी ने अपने परिजनों को दिया।

Google search engine
Previous articleनवनिर्वाचित पँचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित
Next articleविधान परिषद का चुनाव लड़ेंगी मंत्री सुमित सिंह की पत्नी सपना सिंह