वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड में विधुत विभाग के द्वारा बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से लगभग एक दर्जन जगहों पर छापेमारी कर अवैध  रूप से बिजली कनेक्शन कर उपयोग करने के आरोप में एक दर्जन व्यक्तियों के विरुद्ध राजश्व क्षति का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

इस सम्बन्द्घ मे बिदुपुर विधुत प्रशाखा के कनीय अभियंता सुधांशु भूषण के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पकौली निवासी विनोद प्रसाद सिंह के विरुद्ध 19046 रुपये राजश्व क्षति और पूर्व का बकाया 8891 रुपये, पकौली निवासी योगेंद्र महतो के विरुद्ध 9440 रुपये राजश्व क्षति, भैरोपुर चौक निवासी उपेन्द्र दास के विरुद्ध 9440 रुपये एवम माइल निवासी पंछी राय के विरुद्ध 23998 रुपये राजश्व क्षति तथा पूर्व का बकाया 20502 रुपये का आरोप लगाया गया है।

वही कंचनपुर विधुत प्रशाखा के जेई नवीन केवट के द्वारा बिदुपुर निवासी मंजू देवी पति मोहन महतो के विरुद्ध 18881 रुपये जुर्माना एवम पूर्व के बकाया राशि 18450 रुपये, बिदुपुर डीह निवासी चुनमुन राय पिता विमल राय के विरुद्ध 37090  रुपये जुर्माना और पूर्व का बकाया 8773 रुपये, कथौलीया निवासी अभिषेक तिवारी पिता अनिल तिवारी 25814 रुपये जुर्माना एवं पूर्व का बकाया 20120 रुपये, बाजितपुर सैदात निवासी मसूदी सिंह  4526 रुपये जुर्माना, बाजितपुर सैदात निवासी श्याम बिहारी राय के विरुद्ध 14475 रुपये जुर्माना , बाजितपुर सैदात निवासी शिवपूजन सिंह 65781 रुपये जबकि पूर्व का बकाया एक लाख 32 हजार 326 रुपये, पानापुर कायम निवासी कमल पासवान के विरुद्ध 11 हजार 901 रुपये का जुर्माना एवम चेचर निवासी प्रशांत कुमार के विरुद्ध 27323 रुपये का जुर्माना कर बीदुपुर थाने में लिखित शिकायत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए किया है।

Google search engine
Previous articleलालू यादव के करीबी इंजीनियर सुनील कुमार के घर हुई छापेमारी
Next articleअवैध बालू माफियाओं ने बिदुपुर पुलिस पर किया पथराव, बाल बाल बची पुलिस