.गोण्डा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन जनपद गोंडा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के अगुवाई में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बीएसए का स्वागत कर जनपद में वर्तमान में शैक्षिक समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रुप से जनपद में प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अविलंब जारी करने, 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों का अवशेष भुगतान आदेश सामूहिक रूप से जारी करने, 69000 शिक्षक भर्ती के ही तृतीय बैच के शिक्षकों को नियुक्त के 4 माह बीत जाने के बाद विभाग द्वारा सत्यापन ना होने के स्थिति में अन्य जिलों की तरह शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान का आदेश जारी करने, परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के कन्वर्जन कास्ट का एमडीएम खातों में प्रेषण करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला संरक्षक हेमंत तिवारी, महामंत्री आत्रेय मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल कृष्ण लाल गुप्ता, जिला संयुक्त मंत्री सुधाकर त्रिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी, अरुण मिश्रा, शशि भूषण तिवारी, राजेश जयसवाल आदि उपस्थित रहे।

Google search engine
Previous articleरामलीला से सामाजिक संबंधों को मजबूती मिलती है-ओपी चौधरी
Next articleसड़क हादसे में मुजफ्फरपुर City SP के बेटे की हुई मौत