रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुर। सुलतानपुर, कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रातः ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बांसी में कांग्रेस जनों ने प्रभात फेरी निकालकर कई स्थानों पर श्रमदान भी किया ! टोलियों में जगह जगह पहुंच कर कांग्रेस कार्यकाल में देश एवं प्रदेश में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए स्थानीय लोगों से अपील की ! क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो किसानों, गरीबों, मजलूमों एवं नवजवानों तथा बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर हमेशा साथ खड़ी नजर आती है ! इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक ने देश के लिए बलिदान दिया है ! उन्होंने कहा कि आज के दौर में भाजपा शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है ! कांग्रेस कार्यकाल में चार सौ रूपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर आज हजार रुपए के करीब पहुंच गया है ! डीजल और पेट्रोल के रेट निरंतर बढ़ते जा रहे हैं ! जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है ! महंगाई अगर इसी तरह निरंतर बढ़ती रही तो आम आदमी के सामने शिक्षा तो बहुत दूर की बात है खाने के लाले पड़ जाएंगे ! इस दौरान सच्चिदानंद तिवारी, राधेश्याम मौर्य, अंजनी तिवारी, विनोद मौर्य, स्वामी प्रसाद यादव, अनिल तिवारी ,अंसार अहमद ,राजेश पाल आदि उपस्थित रहे !

Google search engine
Previous articleएमएलसी सुनील सिंह साजन का चर्चित सपा नेता मेराज अहमद ने किया जोरदार स्वागत
Next articleबहनों ने सजाई चौकी इंचार्ज की कलाई